लखनऊ :
चोरो का दु:साहस वृन्दावन में खोल ले गए बिजली का ट्रांसफर,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 18 K मे बेखौफ चोरो ने विद्युत ट्रांसफर फार्मर खोलकर उसके कीमती तेल और वायर चोरी कर ले गए। कालोनी मे बिजली जाने पर कालोनी वासियों ने कंम्प्लेन की तो बिजली कर्मचारी फाल्ट ढूढ़ने निकले तो ट्रांसफार्मर चोरी होने की जानकारी हुई जिसकी सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी। पावर हाउस के अवर अभियन्ता ने चोरी की तहरीर देते हुए थाना पीजीआई मे एफ आई आर दर्ज कराया है।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 17 पावर हाउस के अवर अभियंता गौरव कुमार ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए जानकारी दी की बीते बुधवार 20 नवम्बर की रात्रि में समय 1.04 बजे 33/11 KV उपकेन्द्र सेक्टर 17 की मुख्य विद्युत् आपूर्ति 33 के वी बंद हो गई थी आन ड्यूटी तैनात एस एस ओ अंकित दीक्षित द्वारा समय 1.30 पर उपरोक्त फीडर समेत समस्त फीडर की बिजली आपूर्ति चालू की इसके
बावजूद सुबह समय 6.47 पर सेक्टर 18 K में बिजली सप्लाई न होने की शिकायत मिली डियुटी पर मौजूद लाइनमैन श्रवण यादव तथा लाइनमैन अंकित कश्यप द्वारा क्षेत्र मे जाकर मौके से निरिक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि सेक्टर 18 K मे लगा हुआ 250 केवीए ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा हुआ है अज्ञात चोरो ने ट्रांस फार्मर खोलकर उसमें से ट्रांसफार्मर के कीमती तेल और कापर कि क्वायल चोरी कर ले गए थे। जिससे उस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
थाना पीजीआई पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।