लखनऊ :
डिफेन्स कॉलोनी में झूका हुआ जर्जर बिजली का खंभा बना सातवां अजुबा।।
◆लोगों ने रस्से से घर की रेलिंग में बांध कर है रोका।
दो टूक : लखनऊ के तेलीबाग डिफेंस कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर बन आई है
बिजली के तारों के बोझ से लोहे का जर्जर खंभा 45 डिग्री झुकर सलाम कर रहा है मेहमान बिजली कर्मी सूचना के 48 घंटे बाद भी सुधि लेने का नाम नही ले रहे है।
विस्तार:
पर्वतीय जनजागरण समिति तेलीबाग के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने बताया कि डिफेन्स कॉलोनी तेलीबाग में लगे कई खंभे नीचे जंग लगने से गल गए हैं इसकी जानकारी यहां घूमने वाले लाइन मैन और मीटर रीडर सभी को है, लेकिन विभाग में फैले भ्रष्टाचार से किसी कुछ दिखाई नहीं देता,जिस जगह खंभा टूटा है उसके नीचे से सैकड़ों स्कूल वाहन और बाइक कार सवार निकलते हैं।
एसडीओ उतरटिया शशांक गुप्ता से जब जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खंभा ठीक किया जा रहा है लेकिन शाम 6 बजे तक कार्रवाई नहीं हुई थी।शायद बिजली कर्मी हादसे का इन्तजार कर रहे है।