शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

लखनऊ : बिना इस्तेमाल जल का बिल नहीं देंगे व्यापारी : संदीप बंसल||Lucknow : Traders will not pay bills for unused water : Sandeep Bansal||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बिना इस्तेमाल जल का बिल नहीं देंगे व्यापारी : संदीप बंसल ।।
दो टूक :अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ ने अपनी मांगों का नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा और  जलकल महाप्रबंधक के साथ बैठक और ओटीएस योजना लाए जाने की भी मांग की है।
विस्तार :
बिना पानी इस्तेमाल हजारों रुपए के जल के बिल पर अपना रोष प्रकट करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारी नगर आयुक्त से मिले संदीप बंसल ने नगर आयुक्त से स्पष्ट कहा की नगर निगम जलकर के रूप में कोई भी टैक्स नहीं ले सकती अगर कुछ भी लिया जा सकता है तो वह जल के इस्तमाल पर लिया जा सकता है जिस दुकान पर पानी का कनेक्शन ही नहीं है उस पानी का पैसा नगर निगम जलकल विभाग किस आधार पर मांग रहा है व्यापारी ऐसे किसी भी जलकर का भुगतान नहीं करेंगे 
संदीप बंसल ने नगर आयुक्त से ग्रहकर के लिए ओटीएस स्कीम लागू करने की मांग की
नगर आयुक्त ने इस विषय पर गंभीरता से निर्णय लेते हुए जलकल विभाग के महाप्रबंधक के साथ व्यापारियों की एक बैठक करने के लिए निर्देशित किया और अति शीघ्र इस विषय का समाधान निकालने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ओटीएस o t s के बारे में भी नगर निगम विचार कर रहा है और सरकार तक अपना पक्ष रखेगा तो स्कीम जल्द लागू हो सकती है 
नगर आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

व्यापारी असीम चंद्रा
मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल