लखनऊ :
बेकाबू कार पंचर दुकान मे घुसी बाल बाल बचा मिस्त्री।
पीजीआई थाने के सामने का मामला।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के सभा खेड़ा मोड़ राय बरेली रोड पर सड़क किनारे पंचर बनाने की दुकान में मंगलवार रात करीब 12 बजे बेकाबू तेज रफ्तार कार घुस गई कार की टक्कर से कंप्रेशर मशीन,इंजन और तख्त पर सो रहा मिस्त्री नाले में जा गिरा गनीमत रही कि मिस्त्री बाल बाल बच गया।कार सवार भी एयर बैग खुलने से बच गया और भाग निकला
सूचना पर पहुंची पीजीआई थाना पुलिस ने जुटी भीड़ को हटाया।
संजय पंडित पिता का नाम गणेश पंडित जनपद वैशाली,बिहार के रहने वाले है संजय पंडित सभा खेड़ा मोड़ राय बरेली रोड पर टायर रिपेयर और हवा भरने की अस्थाई दुकान चलाते हैं।
संजय पंडित ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की है।राय बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार यूपी 32 पी एच 6358 कार के चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कंप्रेशर मशीन, इंजन और तख्त पर सो रहे संजय पंडित को टक्कर मारते हुए झोपड़ी सहित कार नाले में जा गिरी। मिस्त्री संजय पंडित ने बताया कि वह झोपडी में सो रहा था,एक तेज धमाका हुआ, और जब आंख खुली तो खुद को तख्त सहित नाले में पाया,किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचाई।
वहीं चालक कार से निकल कर भाग निकला।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
● हादसे की वीडियो---