गुरुवार, 28 नवंबर 2024

लखनऊ : घर की बिजली कटी तो बेटे ने फैला दी मां की मौत की सनसनी।||Lucknow: When the electricity of the house was cut, the son spread the sensation of his mother's death.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर की बिजली कटी तो बेटे ने फैला दी मां की मौत की सनसनी।।
◆बिजली बिल बकाए होने पर काट दी गई थी बिजली।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर 6ए में बिजली बिल बकाया होने पर घर की बिजली काट गई। जिसे जुड़वाने के लिए युवक ने अपनी जीवित मां को ही मृतक बता कर इलाके में सनसनी फैला दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इससे बाद आनन- फानन मे जे ई ने  बिजली चालू करवा दी। 
विस्तार
यह है पूरा मामला ---
लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 6 ए बाबू बिहार मे आशा देवी परिवार के साथ रहती है और इनके नाम से स्मार्ट बिजली कनेक्शन है इनके बेटे विशाल ने बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो में आरोप लगाया कि उसकी मां आशा देवी का सुबह निधन हो गया। वह शव लेकर घर पहुंचे तो पता चला कि बिजली काट दिया है मॉ का शव घर में पड़ा हुआ है। विशाल ने यह भी कहा कि वह चेक से तीन हजार रुपये जमा करने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे तो बाबू ने यह कहते हुए लौटा दिया कि साहब नहीं हैं।
सनसनी वीडियो वायरल होने पर अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल बिजली को चालू करा दिया।
चेक हुई थी बाउंस,बिजली जुडवाने के लिया रचा ड्रामा।।
वायरल वीडियो के बाद बिजली कर्मचारी हरकत मे आए और बिजली चालू कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आशा देवी  स्वस्थ है और शाम को घर के बाहर दिखाई भी दी थी और जीवित भी है।
बकाया बिजली बिल भरने के लिए विशाल की ओर दी चेक बाउंस होने पर बुधवार दोपहर बिजली काटी गई थी इसे जुड़वाने के लिए विशाल ने कार्यालय जाकर वीडियो बनवाया था।
◆अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फर्जी है जिसकी जांचकर उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
●जीवित उपभोक्ता की वीडियो--