शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

लखनऊ : शीतलहर शुरु चोर हुए सक्रिय,एक के बाद एक घरो को बना रहे निशाना।||Lucknow: With the onset of cold wave, thieves have become active, targeting houses one after the other.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शीतलहर शुरु चोर हुए सक्रिय,एक के बाद एक घरो को बना रहे निशाना।।
दो टूक  : लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए कीमत के गहने और नगदी पार कर दी। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने बिजनौर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर स्थित विनायक सिटी कॉलोनी मे रहने वाले दिनेश कुमार मौर्य के मुताबिक वह अपने भाई हरिकेश बहादुर के साथ यहां रहते हैं। दिनेश का कहना है बीती 25 नवंबर को शाम करीब 5 बजे वह अपने घर में ताला बंद कर पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शामिल होने अपने गृह जनपद प्रतापगढ़ चले गए थे। अगले दिन सुबह पड़ोसी राकेश पाल से मेन गेट खुला होने की सूचना मिली। तब उन्होंने वापस घर पहुंचकर देखा तो घर में रखी कीमती ज्वेलरी और कुछ नगदी गायब मिली। इसके बाद दिनेश ने इसकी सूचना बिजनौर पुलिस को दी। बिजनौर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
तेलीबाग में बेखौफ चोरो ने बंद घर को बनाया निशाना।
थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग के मौहारी बाग निवासी राहुल चौहान ने बताया कि वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कॉल सेंटर में कॉल एजेंट का काम करते हैं। वह घर में ताला बंद कर मंगलवार रात परिवार के साथ शादी में दिल्ली गए थे। बुधवार शाम को भांजी मछलियों को दाना खिलाने घर पहुंची तो देखा कि अंदर के कमरों के ताले टूटे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद भांजी ने उन्हें और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। राहुल ने एक पड़ोसी पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। राहुल के मुताबिक, चोर घर की अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपये कीमत के जेवर और एक लाख 40 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं।
◆इससे पहले बीते बुधवार को वृन्दावन योजना सेक्टर सेक्टर 7 पीजीआई में परिवहन विभाग के दरोगा अखलेश कुमार के घर मे दिनदहाड़े चोर ने घर मे घुसकर लाखों का माल चुर ले गए।
◆ इससे पहले भीम टोला तेलीबाग मे भी बेखौफ चोरो ने एक घर को निशाना बनाते घरेलू समान समेत जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है।
◆ इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।