बुधवार, 6 नवंबर 2024

लखनऊ : महिला ने ससुरालीजनो पर लगाया जेवर छीनने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप।।||Lucknow: Woman accused her in-laws of snatching her jewellery and beating her and throwing her out of the house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला ने ससुरालीजनो पर लगाया जेवर छीनने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता ने दहेज में कार न मिलने पर,ससुरालियों पर मारपीट कर,जेवरात छीनकर घर से भगा देने का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार:
 लक्ष्मी पिता का नाम रघुबीर प्रसाद,
मकान नंबर 587ए/598 गाँधी नगर, तेलीबाग, लखनऊ में रहती है। लक्ष्मी ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उनका विवाह  19.02.2022 को सुजीत राय, पिता का नाम,देवी चरन, निवासी प्लाट नंबर 22 नई बस्ती, देवी सहाय नगर, कल्याणपुर ,जिला कानपुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह में इनके पिता ने हर वो सामान दिया था जो  ससुराल वालों ने मांगा था। लेकिन जब लक्ष्मी विदा होकर ससुराल गई तबसे पति और ससुराल वालों का व्यवहार  खराब रहा। इनके पति  उपेक्षापूर्ण व्यवहार करने लगे। सास सुशीला देवी ने  सारे गहनें उतरवा कर अपने कब्जे में रख लिये।

पति शराब पीकर देर रात घर आता, व जबरदस्ती करता। अचानक  14.01.24 को  पति (सुजीत राय), सास ( सुशीला देवी), ससुर (देवी चरन), देवर (अजीत कुमार), चाचिया सास ( शकुन्तला देवी), चाचिया ससुर (प्रहलाद), और चाचिया सास ( मंजू), चाचिया ससुर (राम चन्द्र), ये सब लोग मिल के मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे कि अपने पिता को फोन करके 2 लाख रूपये और 4 पहिया गाड़ी का इंतजाम करने को बोलो जब मैनें फोन करने से इन्कार कर दिया तो वे लोग मुझे मारने पीटने लगे और मुझे पहने हुए कपड़ों में ही  घर से निकाल दिया।
यहाँ तक कि  मंगलसूत्र भी ले लिया। पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुँची और अपने पिता से ये सारी बात बताई।  घर वालों के लाख मिन्नतें करने के बाद भी वे लोग एक ही जिद पर अड़े रहे। तब से पीड़िता मायके में ही रहने को मजबूर है।
बुधवार को दी गई नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।