लखनऊ :
ज्वैलर्स की दुकान मे ग्राहक बन आयी महिलाओं ने सोने के ब्रेसलेट किया पार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र इन्दिरा नगर मे एक ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर आयी महिलाओं ने बातो बात में उलझाकर पलक झपकते एक सोने के ब्रेसलेट पार कर दिया। दुकान का माल मिलान करने पर एक ब्रेसलेट कम मिलनै पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरा देखने पर जानकारी हुई की चोरी हो गया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार अक्षत कुमार जैन निवासी- बी-90 भूतनाथ इन्दिरानगर लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है और इनकी हीरा पन्ना ज्वैलर्स इन्द्रा आर केड के नाम की दुकान है।
इन्होने बताया कि बीते दिनांक 17 नवम्बर समय करीब शाम 18.30 बजे दो महिला और एक बच्चे के साथ दुकान मे खरीदारी करने आए और बातों में ऊलझाकर महिला ने एक ब्रेस्लेट चुरा कर बच्चे के हाथ में दिया और बिना खरीदारी किये चली गई। शाम को हिसाब करते समय चोरी की जानकारी हुई। उसके बाद सीसीटीवी की जांच की तो उसमें चोरी करते हुए दिखाई दी। जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने में दे रखी है।
वहीं पुलिस ने मिली तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरु कर दी है।