बुधवार, 13 नवंबर 2024

लखनऊ : जाम छुड़ाने लगे दरोगा से दबंग कार सवार युवकों ने,की हाथा पाई,मचा हड़कंप।||Lucknow : Young men in a car got into a scuffle with the police inspector who was trying to clear the traffic jam, causing a ruckus.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जाम छुड़ाने लगे दरोगा से दबंग कार सवार युवकों ने,की हाथा पाई,मचा हड़कंप।
◆कल्ली पश्चिम, राय बरेली रोड,जगतखेड़ा मोड़ की घटना।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम, राय बरेली रोड, जगत खेड़ा मोड़ पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल ने  कार सवार युवकों जबरन ट्रैफिक में घुसने से रोका तो वह जबरन घुसने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह भड़क गए,और कार को रोड पर खड़ी कर नीचे उतर पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए हाथा पाई करने लगे, पुलिस से अभद्रता होती देख वहां अफरातफरी मच गई। राय बरेली रोड पर जाम लग गया। व्यवस्था संभाल रहे उपनिरीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर आरोपियों पर काबू पाया। कोतवाली ले जाकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक रजत मिश्रा, उपनिरीक्षक पवन कुमार,और हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कल्ली पश्चिम राय बरेली रोड, जगत खेड़ा मोड़ पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे।तभी जगत खेड़ा की तरफ से आ रहे कार सवार युवकों ने रोकने के बावजूद जबरन कार घुसा दी।जिससे जाम लग गया। पुलिस कर्मियों के विरोध पर चारों युवक कार से उतरकर उनसे भिड़ गए,अभद्रता की सीमा पार कर दी।
पुलिस चारों को पकड़ कर कोतवाली ले गई,जहां पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जीशान मुहम्मद सिद्दीकी,निवासी ईदगाह पत्थर कालोनी मुंबई,शेख नूर  निवासी कान्हे नगर, एस एम डी रोड, बडाला मुंबई,इमरान शेख,और मेराज बताया। इन्होंने बताया कि यह सभी उन्नाव में रहने वाली चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए थे, और आज घूमने के लुलु मॉल गए थे।वहां से लौटकर वापस किसान पथ के रास्ते उन्नाव जाना चाह रहे थे कि,कल्ली पश्चिम में पुलिस कर्मियों से भिड़ गए।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वह अभी कोतवाली नहीं पहुंचे हैं,घटना की जानकारी मिली है । युवकों ने उपनिरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी से अभद्रता की है ।समुचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।