लखनऊ :
पति को जेल से छुड़ाने के लिए महिला से रिस्तेदार ने की डेढ़ लाख ठगी।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र के डेहवा गांव की रहने वाली महिला के पति हत्या मामले मे जेल में बंद उसे छुड़ाने का झांसा देकर पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले उसके रिस्तेदार ने एक लाख अट्ठावन हजार रुपए लिया। पति को जेल से न छूटने पर पीड़िता ने अपना पैसे वापस मांगे तो उन्होंने धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने पीजीआई थाने मे पुलिस को नामजद तहरीर देकर फरियाद लगाई है।
विस्तार:
पीड़िता मानसी पति का नाम कौशल कुमार, ग्राम नेवल खेड़ा, मजरा डेहवा, थाना मोहनलालगंज, जिला लखनऊ में रहती है। उन्होंने बताया कि पति कौशल कुमार एक मर्डर के मामले जेल में बंद हैं।
मानसी का कहना है कि रिस्तेदार मोनू निवासी हैवत मऊ मवैया पीजीआई और उनका साथी पवन शर्मा जो ग्राम हैवत मऊ, मवैया पीजीआई लखनऊ में रहते है और खुद को पत्रकार बताते है।
उन्होंने कहा कि वह मीडिया चैनल में काम करते है। हमें 1,50,000 रुपए दे दो। हम आप के पति को जेल से छुडवा देंगे। तथा थाना मोहनलालगंज, लखनऊ में विवेचना में रिपोर्ट बदलवा देंगे लेकिन अभी तक न तो पति कौशल कुमार जेल से छूटे है न ही कोई सूचना दी है। 26 नवंबर को 8,000/रुपए और ले लिया है
मानसी ने कहा अब तक क्यों नहीं छूटे तो दोनों ने कहा शान्त हो कर घर जाकर बैठो नहीं तो फॉसी हो जायेगी। पैसा वापस मांगने पर भगा दिया धमकी भी दी कि मीडिया वाले है पुलिस मेरा कुछ बिगाड़ नही सकती है। जो करना है कर लो।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है, जांच की जा रही है,समुचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।