शनिवार, 2 नवंबर 2024

लखनऊ :पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा साथी संग हुआ गिरफ्तार।।||Lucknow:A vicious robber was arrested in a police encounter.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा साथी संग हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र अन्तर्गत पाल तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिलों पर सवार तीन संदिग्ध अभियुक्त मोटर साईकिल वापस मोड़कर भागे जिसकी सूचना वायरलेस सेट से देते हुए पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आलम नगर रेलवे लाइन के निकट उनमें से एक अभियुक्त मोटर साईकिल सहित फिसलकर गिर गया। गिरने के बाद, उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से दो राउंड फायर किए। आत्मरक्षा में पुलिस बल ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली शातिर लुटेरे के पैर मे लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस ने सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए धरदबोचा।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार शनिवार को देर रात थाना तालकटोरा इलाके मामले पुलिस टीम ने रात्रि संघन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर चेन लुटेरा सूरज गौतम पुत्र कैलाश नाथ गौतम, निवासी हयात नगर, थाना दुबग्गा, लखनऊ, उम्र 26 वर्ष) के पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया तथा दूसरी मोटर साईकिल सवार दोनो बदमाशों को भी दूसरी पुलिस टीम ने पीछा करते हुए सफलता पूर्वक पकड़ लिया गया।
बरामदगी का विवरण:
1.बदमाश के कब्जे से 28.10.2024 को थाना क्षेत्र में किन्नर के साथ हुई चैन स्नैचिंग से संबंधित दो चैन के टुकड़े और एक गला हुआ टुकड़ा बरामद हुआ।
2. एक देशी तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद हुआ।
3. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (HF DELUX) भी बरामद की गई।
गिरफ्तार बदमाशो का नाम सूरज गौतम (पुत्र कैलाश नाथ गौतम, निवासी हयात नगर, थाना दुबग्गा, लखनऊ, उम्र 26 वर्ष) - घायल अवस्था में अभियुक्त को इलाज के लिए भेजा गया।
2. शिवम कुमार (पुत्र सियाराम, निवासी मल्लपुर आदर्श नगर, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ, उम्र 25 वर्ष)
3. गोविंद कुमार (पुत्र महावीर मौर्या, निवासी मल्लपुर आदर्श नगर, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ के रुप मे हुई है।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 28.10.2024 को किन्नर के साथ चैन स्नैचिंग की घटना में संलिप्त पाए गए हैं जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 233/24 धारा 304(2) BNS पंजीकृत था। वर्तमान में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है घटना में घायल अभियुक्त उपचार के लिए भेजा गया है, और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी अमल में लाई जा रही हैं।
◆ DCP पश्चिमी की बाईट ----