लखनऊ :
ब्लैक मेल का विरोध करने पर युवक ने घर में घुसकर युवती को किया जख्मी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 6 में रहने वाली इंटर की छात्रा के इंस्ट्राग्राम से पड़ोसी युवक ने फोटो हासिल कर फिर एडिट कर उसे ब्लैक मेल करने की कोशिश किया। छात्रा के परिजनों ने जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर डंडों से हमला कर युवती लहूलुहान कर दिया जिसका इलाज एपेक्स ट्रॉमा सेंटर चल रहा है।
विस्तार : जनपद रायबरेली की रहने वाली
पीडिता टीना शर्मा अपनी मां और दो अन्य बहनों के साथ वृन्दावन योजना सेक्टर 6 पीजीआई लखनऊ में किराए पर रहकर पढ़ाई करती हैं टीना शर्मा ने थाना पीजीआई में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन कक्षा 12 की छात्रा है
टीना शर्मा का कहना था कि उनके बगल में किराए पर रहने वाले हिमांशु शर्मा ने बहाने से छोटी बहन का फोन नम्बर ले लिया और अश्लील मैसेज करने लगा और सोशल मीडिया से बहन का फोटो निकाल कर अपनी फोटो के साथ जोड़कर सोशल मीडिया साइट पर वायरल कर ब्लैक मेल करने लगा। जानकारी होने पर उससे पूछताछ की तो हिमांशु शर्मा भड़क गया और अपने साथी ललित और एक अज्ञात के साथ घर में घुसकर डंडों से हमलाकर दिया जिसमे दूसरी बहन गम्भीर रुप से घायल हो गई जिसे तत्काल नजदीक के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है पीड़ित की नामजद तहरीर पर पीजीआई पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।