सोमवार, 18 नवंबर 2024

लखनऊ :वृन्दावन गेट पर युवक से हुई छीनैती ,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow:A youth was robbed at Vrindavan Gate, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वृन्दावन गेट पर युवक से हुई छीनैती ,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना गेट पर खड़े सवारी साधन का इन्तजार कर रहे युवक से बाईक सवार बदमाश ने मोबाइल टेबलेट छीनकर भाग निकले, पीडित युवक ने घटना सूचना पुलिस को दी। पुलिस मिमले की छानबीन मे जुटी हुई है। 
विस्तार :
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
हेमंत कुमार नागर नीलगिरी एन्क्लेव अपार्टमेंट,वृंदावन योजना में रहते है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती पंद्रह नवंबर की रात करीब आठ बजे घर वापस लौट रहे थे इस बीच वृंदावन मुख्य चौराहा के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका 
सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 लाइट टेबलेट छीन कर फरार हो गया।  वह डिवाइस से टेबलेट खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर पीजीआई कोतवाली पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पीजीआई थाना क्षेत्र में चोर और लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। रोजाना किसी बंद घर में चोरी तो कही राह चलते व्यक्तियों का फोन छीन कर मौके से फरार हो जा रहे है,स्थानीय पुलिस सभी मामलों में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने तक ही सीमित रह जाती हैं।