बुधवार, 6 नवंबर 2024

लखनऊ :आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में साथी कर्मचारी गिरफ्तार।।||Lucknow:Fellow employee arrested on charges of inciting suicide.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में साथी कर्मचारी गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर मे दर्ज मामले मे पुलिस टीम ने एक युवक गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
 विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनी नगर क्षेत्र में करीब साल भर पहले घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से हुई युवक की मौत मामले में जाँच पड़ताल के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
बताते चलें कि मूल रूप से कानपुर के रेल बाजार थाना अंतर्गत फेथफुल गंज निवासी सुरेश कुमार का बेटा टीकम सिंह यादव (37) सरोजनीनगर के शमा विहार कॉलोनी, बाग नंबर दो स्थित नीरज कुमार गोस्वामी के घर में परिवार सहित किराए पर रहकर इलाके के ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बीती 12 नवंबर 2023 को टीकम का शव उसके कमरे के अंदर रोशनदान में गमछे के सहारे लटका मिला था। इस मामले में मृतक की मां रंजना यादव ने टीकम की पत्नी प्रियंका व चार अन्य के ऊपर संदेह जताते हुए सरोजनीनगर थाने में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस दौरान जाँच

पड़ताल में पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें मृतक ने अपने साथ नौकरी करने वाले मूल रूप से सीतापुर जिले के तंबौर थाना अंतर्गत काशीपुर निवासी शिवम शुक्ला पर बकाया पैसे ना देने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस जांच में शिवम शुक्ला टीकम को आत्महत्या करने के लिए उकसाने में पाया गया। तब पुलिस ने हत्या की धारा हटाकर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में परिवर्तित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शिवम की तलाश की जा रही थी, तभी पता चला कि वह जानकीपुरम विस्तार स्थित एक किराए के मकान में रहता है। सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात शिवम शुक्ला को जानकीपुरम विस्तार स्थित राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मंगलवार को आरोपी शिवम शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज

दिया गया है।

दहेज हत्या व प्रताड़ना में वांछित

सास-ससुर चढ़ा हत्थे

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मंगलवार को दहेज प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फरार चल रहे सास-ससुर को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बाराबंकी के पंडित पुरवा निवासी सहज राम ने लिखित तहरीर देते बताया था कि क्षेत्र के अनुपखेड़ा बरौना में बेटी की शादी की थी। ससुर मंहगू व सास राधा दहेज के लिए बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। बीते 21 सितबर को पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों को तलाश कर रही थी। इस मामले में आरोपी सास राधा व ससुर मंहगू निवासी अनूपखेड़ा बरौना को उनके आवास से गिराफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति पहले ही जेल जा चुका है