बुधवार, 6 नवंबर 2024

लखनऊ :हाई-प्रोफाईल मामला:रिटायर जज की बेटी की दसवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत।।||Lucknow:High-profile case: Retired judge's daughter dies after falling from the tenth floor.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हाई-प्रोफाईल मामला:रिटायर जज की बेटी की दसवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत।।
आरोप प्रत्यारोप जारी,पुलिस जांच मे जुटी।
दो टूक : लखनऊ के थाना  पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 12 में रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक जज की बेटी की दसवीं मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई । वही मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या कर दसवीं मंजिल से फेंके जाने का आरोप लगाया है । मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतका के पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत बताए जा रहे हैं।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर कार्यरत 
रविन्द्र नारायण द्विवेदी अपनी पत्नी प्रीति द्विवेदी 40 और बेटे विश्वाम 11वर्ष और अंजनेय 3 वर्ष के साथ अरावली एनक्लेव बी ,11/404 वृन्दावन योजना पीजीआई में रहते हैं।
बुधवार शाम करीब पौने छह बजेअचानक प्रीति 10वीं मंजिल से नीचे गिर गई। और उनकी मौके पर  मौत हो गई। लोगों की भीड़ जुट गई, सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मौके की नजाकत देख तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाया, और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पति रविन्द्र नारायण का कहना था कि प्रीति का सीजोफ्रेनिया का इलाज चल रहा था ।जिससे वह मानसिक तौर काफी परेशान रहती थीं।और उन्होंने आत्महत्या कर ली।
 वहीं विश्वम की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता रिटायर्ड एडिशनल जज एस पी तिवारी ने बताया कि उनके दामाद का चाल चलन ठीक नहीं था वह आकंठ कर्ज में डूबा हुआ था। और अक्सर उनकी बेटी से दुर्व्यवहार करता था। बेटी ने कई बार मदद की गुहार लगाई थी।
उनका कहना था कि वह जब भी बात करता फोन पर भी गाली गलौज करता है।
मृतका नहीं चाहती थी कि पति से अलग हो जिसके कारण वह मजबूर थे जिसका परिणाम है कि उसकी हत्या कर दी गई।
पिता एस पी तिवारी के साथ उनकी पत्नी इंदिरा तिवारी,और बेटा ऋषि तिवारी भी मौजूद थे।बेटी की मौत के बाद दोनों बेटों को कहीं भेज दिया है । 
वहीं पीजीआई पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर झगड़ा होता था लेकिन बात यहां तक पहुंचेगी विश्वास नहीं होता।
पुलिस ने आरोपी पति रविन्द्र नारायण को कस्टडी में ले लिया है।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतका के पिता ने जो आरोप लगाए हैं,मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी।