शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

लखनऊ :अवैध खनन का विरोध करने पर खनन कारोबारी ने झोंका फायर किसान घायल।।||Lucknow:Mining businessman opened fire on farmer protesting against illegal mining, injuring him.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अवैध खनन का विरोध करने पर खनन कारोबारी ने झोंका फायर किसान घायल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बक्शी का तालाब क्षेत्र में मिट्टी खनन को लेकर हुए विवाद के बाद खनन माफियाओं ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इसी दौरान गोली लगन से एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले मे घटना की छानबीन कर रही है। तैय सीमा से अधिक मिट्टी खनन करने का विरोध करने का मामला बताया जा रहा है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना बीकेटी क्षेत्र शिवपुरी गांव में शुक्रवार तड़के भोर में
मिट्टी खनन को लेकर कुछ लोगों मे विवाद हो गया। खनन कारोबारी ने आवेश मे आकर फायरिंग कर दशहत फैला दी। फायरिंग की घटना में किसान कुलदीप की बाईं हथेली पर गोली लग गई और घायल हो गए उन्हें नजदीकी हास्पिटल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिकी उपचार देने बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहाँ इलाज चल रहा है।
 पुलिस के मुताबिक थाना बीकेटी इलाके के शिवपुरी गांव में मिट्टी खनन को लेकर कुछ लोगों का विवाद हो गया। जिसके बाद खनन कारोबारी महेंद्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अचानक फायरिंग कर दशहत फैला दी। इस घटना में किसान कुलदीप को बाईं हथेली पर गोली लग गई और वह लहूलुहान अवस्था में वहीं गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकले। सूचना पाकर फौरन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को अस्पताल पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा है। 
एसीपी बीकेटी ऋषभ रुनवाल ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने खनन कारोबारी उसके सहयोगियों के खिलाफ सुंसगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल एवं तलाश की जा रही है