सोमवार, 11 नवंबर 2024

लखनऊ :कुत्ते के विवाद मे मालिक ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर कु पीटाई, रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow:Owner beats up retired bank manager over a dog dispute, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कुत्ते के विवाद मे मालिक ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर कु पीटाई, रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 2 में शनिवार देर शाम खाना खाकर टहलने निकले रिटायर बैंक मैनेजर दंपत्ति और उसकी डाक्टर बेटी पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। दम्पति के विरोध करने पर कुत्ता लेकर निकले व्यक्ति ने  हाथ में पकड़ी लाठी से हमला कर दिया । बुजुर्ग मॉ पिता को बचाने आई बेटी को कुत्ता मालिक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। बुजुर्ग ने फोनकर पड़ोसी को बुलाया तो उसने कुत्ता छोड़ दिया। जिसने बुजुर्ग और उसके पड़ोसी को कई जगह काट कर घायल कर दिया। पीडित ने नामजद तहरीर देकर थाने मुकदमा दर्ज कराया है
विस्तार :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड मैनेजर के.सी. श्रीवास्तव,56 वर्षीय पत्नी,और 28 वर्ष की डॉक्टर बेटी के साथ विहान हाईट्स बी-702 में रहते हैं। 
उन्होंने बताया कि बीते शनिवार सांय 9.30-10.00 के लगभग खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ (पत्नी 56 Yr एवं पुत्री-28 ) के साथ बाहर टहलने निकला था । गेट के बाहर पड़ोस के ही अपार्टमेंट के रहने वाले अभिषेक गुप्ता, एवं उनकी पत्नी एवं एक महिला डॉग लवर साहिबा सरीन अपने पालतू कुत्तों एवं कुछ आश्रय हीन कुत्तों के साथ गेट पर खड़े थे। उनमे से एक कुत्ता  के सी श्रीवास्तव को काटने के लिए दौड़ाया,  खुद को बचाते हुए उन्होंने उसके मालिक आकाश गुप्ता से उसे रोकने को कहा तो, उसने हाथ में पकड़ी लाठी से मारा। साथ ही उनकी पुत्री जो अपनी क्लीनिक से आयी थी को भी धक्का दिया,वह गिर गई जिससे उसके दाँये हाथ मे चोट लगी है। कुत्तो को आक्रामक होते देख बुजुर्ग ने अपने पड़ोसी प्रफुल्ल मिश्रा एवं अन्य निवासियों को फोन करके बुलाया। के सी श्रीवास्तव का कहना था कि तब तक उन्होंने अपने कुत्तो को मेरी और बाकी परिवार जन की तरफ छोड दिया था। उनके कुत्ते ने के सी श्रीवास्तव एवं मदद को आए उनके पड़ोसी प्रफुल्ल मिश्रा को कई जगह काट लिया। मिश्रा के विरोध पर आरोपी अभिषेक गुप्ता ने हाथ में पकड़ी लाठी से मिश्रा पर हमला कर दिया,जिससे प्रफुल्ल मिश्र की उंगली में फैक्चर हो गया।
 112 पर काल करके पुलिस बुलायी, लोगों का कहना था कि ये लोग रोजाना इसी तरह से कुत्तों का जमावड़ा लगाते है। इससे पहले भी कई लोगों ने इन लोगों से कहा, लेकिन यह हमेशा अभद्रता करते हैं । इनके कुत्ते ने सोसायटी के 2 बच्चों को भी काट चुका है ।अक्सर बच्चों को दौडाते है।इनकी वजह से सोसाइटी के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग  के सी श्रीवास्तव का आरोप है  कि अभिषेक गुप्ता  अल्कोहल पीकर कुत्ता टहलाने निकलता है। वहीं महिला साहिबा शरीन कुत्तों को पट्टे से खोल देती है,शनिवार को भी प्रफुल्ल मिश्र को उसी के कुत्ते ने बैठने की जगह काट लिया है।
उसने परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।