शनिवार, 16 नवंबर 2024

लखनऊ :साईं पालकी,और साईं भजन संध्या का हुआ आयोजन,सैकड़ों भक्त हुए शामिल।||Lucknow:Sai Palki and Sai Bhajan Sandhya were organized, hundreds of devotees participated.||

शेयर करें:



 
लखनऊ :
साईं पालकी,और साईं भजन संध्या का हुआ आयोजन,सैकड़ों भक्त हुए शामिल।
दो टूक : लखनऊ के रायबरेली रोड़ साउथ सिटी बी ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर में शनिवार सुबह साईं परिवार द्वारा साईं पालकी का आयोजन किया गया, साईं पालकी यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए।
सांई पालकी यात्रा बी-ब्लाक कम्यूनिटी सेन्टर से चलकर मिलिनियम स्कूल, साउथ सिटी होते हुये पुनः "बी-ब्लाक कम्यूनिटी सेन्टर वापस आयी, जिसमें साउथ सिटी के अलावा कई अन्य कालोनियों के साईं भक्त शामिल हुए। पूरे हर्षोल्लास के साथ साईंबाबा की पालकी कालोनी की सड़को पर पहुंची लोगों ने उनके दर्शन किए।
तत्पश्चात् भण्डारे में पेय पदार्थ, कढ़ी चावल आदि का प्रसाद वितरण किया गया।
भजन संध्या में शाम 6 से साईं भजन संध्या का आयोजन हुआ।
जिसमें मशहूर भजन गायक, विष्णु तिवारी एवं पार्टी द्वारा, मुझे चरणों में लगाले ए साई नाथ शिर्डी वाले, मेरे रोम रोम में बस जाओ साई नाथ शिरणी वाले, बाबा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर किया।
वहीं देर रात तक भंडारा चलता रहा और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सांई परिवार की महिलाओं राशि बहादुर, मंजू सक्सेना, अन्नू सहगल, मीनू, मीना दास, पूनम दुबे, राखी सिंह, अंजू चौधरी एवं लतिका आदि ने मिलकर भव्य साई संध्या एवं भंडारे के आयोजन में पूर्णरूप से  सहयोग प्रदान किया गया।