गुरुवार, 7 नवंबर 2024

लखनऊ :सैनिकों एवं महिलाओं के साथ वरिष्ठ जनो के लिए अलग से बनेंगे काउन्टर-दयाशंकर सिंह।।|Lucknow:Separate counters will be made for soldiers, women and senior citizens- Dayashankar Singh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सैनिकों एवं महिलाओं के साथ वरिष्ठ जनो के लिए अलग से बनेंगे काउन्टर-दयाशंकर सिंह।।।
दो टूक : संभागीय,उपसंभागीय परिवहन कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों,सैनिकोंभूतपूर्व सैनिकों एवं महिलाओं को सुविधा हेतु अलग से काउन्टर बनाये जायेंगे। 
विस्तार::
परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग का कार्यालय प्रत्यक्ष रूप से आमजन मानस से जुड़ा हुआ है। हमारे यहां ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के फिटनेस, पंजीयन एवं अन्य वाहन संबंधी कार्यों का निष्पादन प्रतिदिन होता है। ऐसे में परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, सैनिकों, महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसी के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
मंत्री ने बताया कि परिवहन कार्यालयों में प्रत्येक कार्य के लिए अलग काउन्टर बने हुए हैं, जिन पर आवेदक अपने कार्यों को कराते हैं। आवेदको की संख्या अधिक होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों एवं महिलाओं को अपने कार्य कराने में असुविधा हो रही थी। अब अलग से काउन्टर बन जाने से इन सभी को काफी सुविधा होगी। डीएल, वाहन फिटनेस इत्यादि संबंधी कार्य आसानी से हो सकेंगे।