लखनऊ :
इन्दिरा नहर के किनारे किशोरी का मिला शव,हत्या कर शव फेके जाने की आशंका।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोसाईंगज क्षेत्र भटवारा गांव के पास इन्दिरा नहर किनारे सोमवार सुबह 16 वर्षीय किशोरी का शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी के गले पर निशान पाए जाने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर शव को नहर किनारे फेंका गया है। फिलहाल पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह थाना गोसाईगंज क्षेत्र भटवारा गॉव के पास इन्दिरा नहर के किनारे किशोरी का शव से मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शिनाख्त कराई जिसकी पहचान भटवारा गांव निवासी रूमी के रूप में की गई है। रूमी के पिता शनीफ मवेशियों की खरीद-फरोख्त करने के साथ ही मजदूरी करते हैं। पिता शनीफ ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी नूरजहां के अलावा चार बच्चे हैं। रविवार रात बेटी रूमी परिजनों को बगैर बताये घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। अगली सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर इंदिरा नहर किनारे रुमी का शव मिलने की जानकारी दी। ग्रामीणों की बात सुनकर परिवार में हाहाकार मच गया। बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो बेटी को मृत अवस्था में पाया। मां नूरजहां ने बताया कि बेटी के गले पर कसाव के निशान भी पड़े थे। जिन्हें देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किशोरी का गला घोंटकर हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के पास संघर्ष के निशान भी पाए गए है। जिन्हें देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि किशोरी ने अपनी जान बचाने के लिए हत्यारों से काफी संघर्ष किया था। वहीं मौके पर मौजूद डॉग स्वाक्वड और फॉरेसिंक टीम घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्यों को एकत्र कर उन्हें लैब में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन करते हुए आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी का कहना है कि मृतका के परिजन कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। पिता शनीफ की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
◆DCP South केशव कुमार की बाइट --