मंगलवार, 19 नवंबर 2024

लखनऊ :दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने असलहाधारी गुर्गों के साथ किया जानलेवा हमला।||Lucknow:The public stopped the illegal occupation of the famous Vinayaki pond of Telibagh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने असलहाधारी गुर्गों के साथ किया जानलेवा हमला।
जमीन की बाउंड्री बाल को लेकर हुआ बवाल।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई वृन्दावन योजना सेक्टर 9 सी के रहने वाले पीडित उनके लिए काम करने गए मजदूरों पर एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके असलहाधारी गुर्गों ने जानलेवा हमलाकर दिया । विरोध करने पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा पीड़ितों ने वहां से भागकर जान बचाई पीडित ने 2017 में खरीदी गई जमीन की बाउंड्री कराने गए थे। पीड़ित की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार :
 मिली जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र सिंह,  9सी/132 वृन्दावन योजना पीजीआई लखनऊ में रहते है उन्होंने बताया कि सोमवार  को अपनी जमीन जो कि खसरा नं0 1 ग्राम सरथुआ तहसील मोहनलाल गंज का हिस्सा है जिसका बैनामा 2017 में कराया था। उसकी बाउन्ड्री बाल का कार्य सोमवार को कराया जा रहा था। जैसे ही कार्य प्रारम्भ हुआ वैसे ही राजघराना कम्पनी के डायरेक्टर अशोक कुमार गुप्ता अपने लगभग दो दर्जन लोगो के साथ मौके पर पहुंचे जो कि जायज व नाजायज असलहो के साथ लैश थे। भद्दी- भद्दी गालियाँ देने शुरू कर दी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मजदूरों को लाठी डन्डों, गुम्मा, ईंट तथा लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे कई मजदूर तथा कर्मचारी समेत धीरेन्द्र सिंह भी घायल हो गया । कुछ मजदूरों की हालत अत्यंत गम्भीर है।
धीरेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।