मंगलवार, 12 नवंबर 2024

लखनऊ :महिलाओं को निशाना बना छीनैती करने वाले तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।||Lucknow:Three robbers who targeted women and snatched their belongings were arrested by the police.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिलाओं को निशाना बना छीनैती करने वाले तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे।।
◆ लूट का मोबाइल फोन व रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पॉश इलाका गोमती नगर क्षेत्र मे रेकी कर महिलाओं से मोबाइल व चेन लूट करने वाले बाइक सवार तीन लुटेरों को क्राइम टीम पूर्वी जोन और थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके पास छीनैती का माल बरामद किया। 
गिरफ्तार तीन मे से एक रेकी का काम करता है और दो लूट की घटनाओं को अंजाम देते है पकड़े गए तीनो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
विस्तार: 
DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीते दिनांक 21.09.2024 को श्रीमती विनोद राय ने थाना गोमतीनगर मे तहरीर दो ते हुए पुलिस को बताया कि एक बाइक सवार तीन व्यक्तियो द्वारा धक्का मारकर जबरदस्ती पर्स छीन कर भाग गए। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-469/2024 धारा 309 (6) बीएनएस दर्ज किया गया था।
वहीं दिनांक 17.10.2024 को पीडिता आरती यादव ने भी स्थानीय थाने तहरीर देते हुए बताया था कि एक बाइक सवार दो व्यक्तियो ने हैण्ड बैग छीन कर भाग गए थे
जिनकी तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन खर रही थी।
 घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा माल की बरामदगी और बदमाशों की तलाश पतारसी सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1-आकाश द्विवेदी पुत्र स्व० योगेन्द्र द्विवेदी निवासी- मड़ियांव गांव थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 22 वर्ष 2-आयुष सिंह पुत्र दिल बहादुर निवासी- 14ए/148 शिवाजीपुरम इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र 20 वर्ष, 3-आशू रंजन पुत्र स्व० मोती लाल निवासी- 5/11 सेक्टर 11 सहारा स्टेट जानकीपुरम थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 19 वर्ष को सहारा ओवरब्रिज के नीचे से दिनांक 11.11.2024 गिरफ्तार किया गया। एवं इनके कब्जे से मु0अ0सं0 469/2024 में लूटा गया मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल एवं मु0अ0सं0 521/2024 से सम्बन्धित 3000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर बरामद की गयी। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। तीनों अभियुक्तगण दोनों घटनाओं में शामिल थे एवं दोनों घटनाओं में एक ही मोटरसाईकिल पल्सर प्रयुक्त हुयी थी।
अपराध का तरीकाः-
पुलिस पूछताछ मे बदमाशों ने बताया कि अभियुक्त आशू रंजन द्वारा घटना के आगे व पीछे की रेकी की जाती थी, दोनो ही घटनाओं में आशू रंजन उपरोक्त द्वारा रेकी की गयी थी एवं अभियुक्तगण आकाश द्विवेदी व आयुष सिंह द्वारा लूट व छिनैती की घटनायें कारित की जाती थी। लूट के पैसे को तीनों अभियुक्त आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-
1-आकाश द्विवेदी पुत्र स्व० योगेन्द्र द्विवेदी निवासी- मड़ियांव गांव थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 22 वर्ष
2-आयुष सिंह पुत्र दिल बहादुर निवासी- 14ए/148 शिवाजीपुरम इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ उम्र 20 वर्ष
3-आशू रंजन पुत्र स्व० मोती लाल निवासी 5/11 सेक्टर 11 सहारा स्टेट जानकीपुरम थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र करीब
बरामदगी-
 एक मोबाइल फोन सैमसंग,3000/- रुपये नकद,एक पल्सर मोटरसाइकिल संख्या UP 32 HW 0195 (घटना में प्रयुक्त) आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश द्विवेदी -
1- मु0अ0सं0 397/2020 धारा 323/394/411/504/506 थाना बीकेटी लखनऊ
2- मु0अ0सं0 41/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बीकेटी लखनऊ
3- मु0अ0सं0 264/2024 धारा 115(2)/351(2) बीएनएस थाना जानकीपुरम लखनऊ
4- मु0अ0सं0 469/2024 धारा-309(6)/317(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ
5- मु0अ0सं0 521/2024 धारा-74/309(6)/317 (2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आयुष सिंह।
1- मु0अ0सं0 96/2019 धारा 363/366 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गाजीपुर लखनऊ
2- मु0अ0सं0-469/2024 धारा 309 (6)/317 (2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ
3- मु0अ0सं0-521/2024 धारा- 74/309(6)/317 (2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशू रंजन-
1- मु0अ0सं0 374/2021 धारा 392/411 भादवि0 थाना गुडम्बा लखनऊ
2- मु0अ0सं0 337/2022 धारा 392/411 भादवि0 थाना गाजीपुर लखनऊ
3- मु0अ0सं0-469/2024 धारा 309 (6)/317(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ
4- मु0अ0सं0-521/2024 धारा- 74/309(6)/317(2) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ।
DCP पूर्वी शशांक सिंह की बाईट--