शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

लखनऊ :शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने आए कैमरा मैन की दो बाईके हुई चोरी।||Lucknow:Two bikes of a camera man who came to record a wedding video were stolen.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने आए कैमरा मैन की दो बाईके हुई चोरी।।
◆ शादी समारोह मे बाईक चोर सक्रिय दो बाईके की चोरी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 2 में बीते गुरुवार की रात दो अलग-अलग शादियों समारोह मे वीडियो रिकार्डिंग करने आए कैमरा मैन की दो बाइके चोरी हो गई। जानकारी होने पर दोनो पीडितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
बताते चले कि- थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 2 मे स्थित मिलेनियम क्लब और समुदायिक केन्द्र मे गुरुवार को आयोजित शादी समारोह मे वीडियो रिकार्डिंग करने आए कैमरा मैन की बाइके चोरी हो गई,लगन की घात मे बाइक ही कैमरा मैन की आवागमन का साधन थी ।
पहली  घटना ---
थाना सुशांत गोल्फसिटी क्षेत्र बरौना गॉव निवासी कैमरा सन्तोष कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार दिनाँकः- 28/11/20204 को शाम तकरबन 8:30PM समुदायिक केन्द्र सेक्टर-2 वृन्दावन कालोनी में शादी समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करने अपनी बाइक यामहा की R15 वाहन संख्या UP32 GC1971 से  रिकार्डिंग करने आया हुआ था और रोड के किनारे बनी पार्किंग मे गाड़ी खड़ी करी थी। जब घर आने के लिये निकला तो समय लगभग 2:25 AM रोड के किनारे पर बने पार्किंग में गया तो मौके पर गाडी नही थी काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नही चला। जिसकी लिखित सूचना थाना पीजीआई में दे रखा हूँ।
बाइक चोरी की दूसरी घटना-
थाना आलमबाग के अमरुदही बाग के रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि वृन्दावन योजना सेक्टर 2 मिलेनियम क्लब मे बीते गुरुवार की रात एक शादी मे वीडियो रिकार्डिंग करने के लिए अपनी बाइक यूपी 32 के एस 1228 से आया था वहीं गेट नम्बर एक के पास सड़क किनारे पार्किंग मे पार्क कर समारोह मे सामिल हो गया रात दो के आस पास गाड़ी थी। शुक्रवार सुबह जब घर जाने के  लिए तैयार हुआ तो वहां पर गाड़ी नही थी। आस पास काफी छानबीन की लेकिन कुछ पता नही चला। बाइक चोरी होने की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी।मौके पर आई पुलिस ने थाने मे तहरीर देने की बात कहकर चली गई।
पुलिस दोनो की तहरीर लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही मे जुटी हुई है।