शनिवार, 16 नवंबर 2024

लखनऊ :दो शातिर चेन लुटेरे गिरफ्तार लूट का माल बरामद।||Lucknow:Two vicious chain snatchers arrested, looted goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दो शातिर चेन लुटेरे गिरफ्तार लूट का माल बरामद।।
◆चोरी की बाईक से लूट की घटना को देते अंजाम।।
दो टूक : थाना विभूतिखण्ड इलाके मे स्कूल से बच्चे को लेकर घर जा रही महिला से चेन लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस  टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के मंगलसूत्र एव घटना मे प्रयुक्त बाईक को बरामद किया। गिरफ्तार शातिर युवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना विभूति खण्ड क्षेत्र विनम्रखण्ड गोमती नगर निवासी जितेन्द्र प्रसाद चौधरी ने थाने तहरीर दे हुए बताया कि बीते  9 नवम्बर को हमारी पत्नी श्रीमती सरिता चौधरी स्कूल से बच्चे को लेकर घर आने पर घर के गेट के पास से दो बाईक सवार दो युवक ने  पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। पुलिस ने लिखित सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 0397/2024 धारा 304(2) बीएनएस का मुकदमा दर्ज कर
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमे जुट गई थी और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सहायता से शनिवार को दो शातिर लुटेरे आरजू व 2. रियाजुद्दीन निवासी मटियारी चिनहट लखनऊ को स्थानीय थाना क्षेत्र हनीमैन पुल के नीचे से गिरफ्तार करने मे कामयाब रही। पकड़े गए युवकों के पास से छिनौती की गयी चैन पीली धातु मय लाकेट व घटना में प्रयुक्त चोरी मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स बारंग काली व लाल बिना नम्बर के बरामद किया गया । बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना गुडम्बा लखनऊ में मु०अ०सं० 0681/2018 धारा 379 भादवि दर्ज है। फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। विवेचना में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है।
राह चलते महिलाओं को बनाते है निशाना।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि हम लोग राह चलते लोगों पर नजर रखते हैं, जिन महिलाओं व वृद्ध लोगों के हाथों या गले में कीमती वस्तुएं दिखती है उनकी रेकी कर मौका देखकर बाइक से पीछे से आकर अचानक खींचकर फरार हो जाते हैं तथा उन्हें बेचकर मिले रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। इन लोगों के द्वारा पूर्व में चोरी व लूट की घटना कारित की गयी हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।