मऊ :
एक्सीडेंट के बाद हुआ जमकर बवाल ,उपद्रवियों ने किया पथराव सीओ और इस्पेक्टर हुए घायल।।
दो टूक : जनपद मऊ घोसी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मधुवन मोड़ पर दो बाइक की टक्कर को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मामले पर गौर करें तो एक ने चाकूबाजी कर दिया। इसके बाद हुई चाकूबाजी में सुक्खू राजभर ( 22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी का घेराव करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। भीड़ का आरोप था कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए घोसी में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगा दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार घोसी के बड़ागांव के राजभर बस्ती निवासी सूक्खू राजभर 22 और घोसी निवासी दानिश दोनो बाइक से कही जा रहे थे। इसी बीच दोनों की बाइक मधुवन मोड पर आपस में टकरा गई। इसको लेकर दोनों में मार-पीट हो गयी।
इसके बाद हुई चाकूबाजी में सुक्खू राजभर ( 22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी का घेराव करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी।
घायल सुक्खू राजभर को घायल होने सूचना पाकर गॉव से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर दूसरे पक्ष पर कारवाई की मांग करने लगे।
इस बीच उन लोगों ने अस्पताल पर पथराव कर दिया। अस्पताल में पथराव की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घोसी सीओ दिनेशदत्त मिश्र कोपागंज थाना अध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। घोसी से दोहरीघाट जाने वाले रास्ते पर आक्रोशित ग्रामीणों जाम लगा दिया जिससे तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जाम की सूचना के बाद उप जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रण किया। आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। सुचारू रुप से आवागमन होने लगा।
◆ बाईट-