शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

मऊ : जिला पंचायत सदस्य ने छवि धूमिल करने पर दर्ज कराया मुकदमा।||Mau: District Panchayat member filed a case for tarnishing the image.||

शेयर करें:
मऊ : 
जिला पंचायत सदस्य ने छवि धूमिल करने पर दर्ज कराया मुकदमा।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के भेलाबांध गांव निवासी जितेन्द्र कुमार गोयल पुत्र जंगली प्रसाद ने कोपागंज थाना तहरीर देकर बताया कि हम अनुसूचित जाति का ब्यक्ति है। मैं वार्ड नं0-13 इन्दारा से जिला पंचायत सदस्य है। 11 नवम्बर को समय लगभग 5.00 बजे शाम को अज्ञात ब्यक्तियो ने लाठी, हाकी एवं क्रिकेट स्टंप से गोरखपुर मार्ग पर डाडी सब स्टेशन के पहले हमको मारने पीटने लगे। जिसके साजिशकर्ता मनोज राय, सर्वेश राय व अज्ञात ब्यक्तियो के विरुद्ध कोपागंज थाना में मुकदमा संख्या 310/2024 पंजीकृत कराया था। घटना के अगले दिन मोबाईल नं0 7317782821 से मेरी छवि धूमिल करने के लिए एवं जनमानस के आक्रोश को डायवर्ट करने के लिए मेरा नाम पता पर एक अश्लील वीडियो वायरल किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे हमने ने 13 नवम्बर को मिलकर उक्त के सम्बन्ध मे प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करने हेतू प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर कार्यवाही न होने पर 21 नवम्बर को थानाध्यक्ष से मिलकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गयी। लेकिन अब तक एफ0आई0आर0 दर्ज न होने से हमारी छवि धूमिल हो रही है एवं घर से निकलना मुश्किल हो गया है एवं हमारे साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है ऐसी स्थिति मे थानाध्यक्ष से निवेदन है कि उक्त के सम्बन्ध मे प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत किया जाना आवश्यक है। मामले को संज्ञान में लेते हुए वृहस्पतिवार की शाम को कोपागंज थाना द्वारा अज्ञात फोन नम्बर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस।