मऊ :
महंगाई पर आस्था भारी,छठ पूजा को लेकर बाजार में उमड़ा सैलाब।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के बाजारों मे
बुधवार को छठ पूजा को लेकर पूजा सामग्रियों की खरीदारी के दौरान बाजार की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंची। बाजार में वाहनों के आवागमन के दौरान लोग घंटों तक जाम में फंसे रहें।उधर हाईवे पर पर पूरे दिन वाहनों के आवागमन के दौरान लम्बा जाम लगा रहा। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। हालांकि कमरतोड़ महंगाई के चलते लोगों को पूजा सामग्रियों के खरीदते समय पसीने छूटने लगे बावजूद महंगाई पर आस्था भारी पड़ता नजर आया उधर नगर क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में छठ देवी गीतों से वातावरण भी धार्मिक मय बना रहा। छठ पूजा को लेकर थाने से सटे पोखरे की सफाई के लिए पूजा समिति और नगर पंचायत कर्मी पूरे दिन डटे रहे। पूजा समिति द्वारा देर शाम तक पोखरे के चारों तरफ प्रकाश और विद्युत झालरों से सजाने में लगे रहें।