गुरुवार, 7 नवंबर 2024

मऊ :जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कप्तान के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज।||Mau: Fraud of lakhs in the name of land, report filed on the orders of the captain.||

शेयर करें:
मऊ :
जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कप्तान के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र में करीब चार वर्ष पूर्व जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसा लेकर रजिस्ट्री नहीं करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के पीड़ित की तहरीर पर कोपागंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत प्रकोष्ठ में पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर में  फरीदुल हसन उर्फ तुफैल पुत्र हाफिज निवासी अनवर कुँआ मस्जिद अदरी कोपागंज ने बताया कि जमीन कारोबारी नारायण कुमार सर्राफ उर्फ पुल्लू पुत्र स्व केसरदेव निवासी संगम गली सदर बाजार मऊ से दो गवाहों के बीच 24 कड़ी जमीन जो कि खरीदा और और किस्तों में कुल दो लाख अस्सी हज़ार रुपए जमा किए।  प्रार्थी ने जब जमीन की निशानदेही एवं रजिस्ट्री करने की बात कही तो उपरोक्त व्यक्ति ने पास में ही स्थित दूसरे नम्बर की बंजर जमीन की निशानदेही करा दिया। जब जमीन घेरने शुरू हुए तो प्रधान ने बंजर जमीन बताकर निर्माण कार्य रोकवा दिया। जब इसकी शिकायत उपरोक्त व्यक्ति से कही गई तो कह रहा है न ही कोई दुसरी ज़मीन देंगे और नहीं रजिस्ट्री करेंगे। उल्टे दबंगई दिखाते हुए मारने पीटने की और मुख्तार अंसारी के गिरोह के बताकर धमकी देने लगा। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।