रविवार, 24 नवंबर 2024

मऊ : टीन सेट रखने के विवाद में चटकी लाठियां, सभासद व उसके पति घायल।।Mau: In a dispute over placing a tin set, sticks were used, a councillor and her husband were injured.||

शेयर करें:
मऊ : 
टीन सेट रखने के विवाद में चटकी लाठियां, सभासद व उसके पति घायल ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो से सभासद अंजली देवी पत्नी हरिकेश कुमार के ऊपर पड़ोसी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर मारपीट,जिसमें सभासद अंजली देवी व उनके पति हरिकेश कुमार घायल।घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पर ईलाज चल है।
विस्तार : 
थाना कोपागंज क्षेत्र अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो से सभासद अंजली देवी पत्नी हरिकेश कुमार पर रविवार की शाम को पड़ोसी राजेन्द्र राम द्वारा टीन सेट लगाया जा रहा था।उसका विरोध सभासद अंजली देवी द्वारा किया जा रहा था।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें सभासद अंजली देवी व उनके पति के सिर में चोटें आईं हैं। सभासद अंजली देवी ने बताया कि हमारे जमीन पर राजेन्द्र राम द्वारा जबरदस्ती टीन सेट लगाया जा रहा था।जिसका हम विरोध कर रही थी उतने में राजेन्द्र राम के परिवार के लोगों ने लाठी डंडे से हमारे व हमारे पति हरिकेश कुमार पर जान लेवा हमला कर दिए। जिसमें हमको व हमारे पति हरिकेश कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं।
 थानाध्यक्ष कोपागंज नवल-किशोर सिंह ने बताया कि सभासद व उनके पति घायल है विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।