रविवार, 3 नवंबर 2024

मऊ : पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश हुआ घायल,गिरफ्तार।।|Mau : Rewarded criminal injured and arrested in police encounter.||

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश हुआ घायल,गिरफ्तार।।।
लूट मामले मे चल रहा था फरार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज मे दर्ज लूट मामले मे फरार चल रहे इनामी शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से लूट का 9710 रुपये, एक अदद मोबाईलफोन, एक मो0साईकिल (सूपर स्प्लेंडर) एवं एक अवैध तमंचा व 03 खोखा/जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी घोसी  दिनेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में थाना कोपागंज पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब  02 व03 नवंबर  को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत ग्राम सरवां कंक्रीट प्लाण्ट के पास से प्रातः लगभग 04:40 बजे पुलिस मुठभेड़ में थाना कोपागंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 274/24 धारा 305, 331(6), 324(4), 317(2), 317(4), 238 बीएनएस में वांछित एक शातिर अपराधी व गैंगेस्टर दीपक उर्फ देवदत्त गौंड़ पुत्र श्यामप्यारे निवासी ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ (25 हजार का इनामिया) घायल हो गया, जिसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर एवं एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा एवं 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूट का एक 9710 रुपये, एक अदद मोबाईलफोन बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में उक्त के बांये पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि  02 व 03 नवंबर  की रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सरवां कंक्रीट प्लाण्ट पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक उर्फ देवदत्त गौंड़ पुत्र श्यामप्यारे निवासी ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद मोबाईलफोन, 9710 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सुपर स्पेण्डर (यूपी54एआर6588) बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया था कि वह और उसका साथी उपरोक्त नितेश पुत्र पिण्टू व सत्येन्द्र पुत्र मुंशी के साथ मिलकर  10 अक्टूबर  को थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत डाडी चट्टी में देशी शराब की दुकान में से चोरी किया था। व  25 व26 अक्टूबर  को जनपद गाजीपुर सलामतपुर चट्टी में देशी शराब की दुकान में लुट कियें थे। तथा 18 अक्टूबर  को कोईरीयापार थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ व ग्राम बबुरा थाना जहानागंज आजमगढ़ देशी शराब की दुकान से चोरी किये थे।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री की बाइट-