शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

मऊ : स्पेशल मंकी कैप्चर टीम ने उत्पाती बंदरों की शुरु की धड़पकड़||Mau: Special monkey capture team started catching mischievous monkeys.||

शेयर करें:
मऊ : 
स्पेशल मंकी कैप्चर टीम ने उत्पाती बंदरों की शुरु की धड़पकड़ ।
बंदरों के उत्पात से नगरवासियों को मिलेगी राहत।                                 
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज इलाके में
बंदरों से निजात मिलने की अब जग चुकी है। नगर पंचायत ने बंदरों के पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए नगर पंचायत द्वारा बंदरो को पकड़ने के लिए मथुरा से स्पेशल मंकी कैचर टीम को बुलाया गया है। टीम ने पिछले दो दिनों के अन्दर अभियान चलाकर नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से करीब 75 से अधिक बंदरों को पकड़ा है ‌‌ बंदरों को पकड़ने वाले यह टीम कई दिनों तक बंदरों को पकड़ेगी।                       पिछले दस वर्षों के अन्दर बंदरों के  बढ़ते आतंक ने नगरवासियों को मुश्किल में डाल दिया है। बंदरों के हमलें से अबतक दर्जनों लोगों घायल हो चुके हैं। बंदरों के दौड़ाने से घरों के छतों से गिरने से जाने भी जा चुकी है। कहा कि बंदरों के आतंक रोकने के लिए अनेकों बार नगर पंचायत और जिला प्रशासन से मांग की जाती रही है। अब जबकि  आतंक रोकने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने मथुरा से स्पेशल मंकी कैचर टीम बुलाकर बंदरों को अभियान चलाकर पकड़ना शुरू कर दिया है इससे नगर वासी काफी राहत महसूस कर रहें हैं। वहीं टीम के लोगों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में बंदरों के अधिक संख्या होने की सुचना मिल रही है वहां बंदरों को पकड़ने का काम किया जा रहा है।