मऊ :
युवक ने फांसी लगा किया सुसाइड, शादी का माहौल मातम में बदला ।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के आरीपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात कारणों से एक युवक गांव के बाहर एक पोखरे के पास पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दिया सुबह टहलने गई कुछ महिलाओ ने पेड़ से लटके शव को देख इसकी सूचना परिजनों को दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के आरीपुर गांव निवासी विशाल चौहान पुत्र मोतीचंद उम्र 23 वर्ष बृहस्पतिवार को रात में गांव के कुछ दूरी पर एक पोखरे के पास पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दिया सुबह कुछ महिलाएं टहलने के लिए पोखरे के तरफ गई तो देखा कि पेड़ से लटकता हुआ विशाल दिखाई दे रहा है महिलाओं ने इसकी सूचना परिजनों को दिया परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे की शुक्रवार को ही उसके बड़े भाई की बारात आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में जाने वाली थी छोटे भाई की मौत से शादी का माहौल गमगीन हो गया। इस बाबत कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया कि युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा लिया है परिजनों का कहना है कि मृतक लगभग दो सालों से बीमार चल रहा था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।