मऊ :
अपर पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय पैरोकारों के साथ की बैठक।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : गुरुवार सायंकाल पुलिस लाइन मऊ के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ज के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफियाओं और जनपद स्तर पर चिन्हित माफियाओं व उनके गैंग के सदस्यों/सहयोगियों के विरुद्ध मा0 न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों के सम्बन्ध में न्यायालय पैरोकारों के साथ गोष्ठी की गयी। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं समीक्षा करते हुये विचाराधीन अभियोगों में जिन अभियोगों में आरोप विरचन/आरोप सिद्ध की कार्यवाही कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये तथा उपस्थित समस्त पैरोकारों को मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत समस्त प्रासेस का तामील नियत तिथि से पूर्व कराकर सम्बन्धित न्यायालय में प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान माॅनिटरिंग सेल प्रभारी, न्यायिक सम्मन सेल प्रभारी व समस्त थानों के न्यायालय पैरोकार उपस्थित रहे।।