मऊ :
दो टूक : संभल में हुई हिंसा को देखते हुए प्रदेश में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आ रही है। मंगलवार को कोपागंज मे सीओ घोसी ट्रेनिंग जितेंद्र सिंह व कोपागंज थानाप्रभारी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र सहित आसपास के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन कमरे से भीड़-भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील व धार्मिक स्थलों की निगरानी की गई। इसके अलावा सम्भल घटना को लेकर नगर क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है। सड़कों चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है । पुलिस शोसल मिडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।