मऊ :
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन यार्ड किलोमीटर 59/25 के पास 65 वर्षीय अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की लिच्छवी एक्सप्रेस के सामने ट्रेक में लेटकर आत्महत्या कर लिया। ट्रेन की चपेट में आने से कटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन यार्ड के पास 65 वर्षीय अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की भटनी से इंदारा की तरफ आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस के सामने ट्रेक में लेटकर आत्महत्या कर लिया, ट्रेन की चपेट में आने से शरीर से एक पैर व एक हाथ अलग हो गया। अधेड़ के कटने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात व्यक्ति ब्लू टीशर्ट व लूंगी पहना हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव का पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शव का पहचान नही हो सका। शव मोर्चरी हाउस में रख कर पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।