शनिवार, 2 नवंबर 2024

मऊ :मूर्ति विसर्जन के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार बच्चे झुलसे।।||Mau:Four children were burnt when they came in contact with a high tension wire during idol immersion.||

शेयर करें:
मऊ :
मूर्ति विसर्जन के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार बच्चे झुलसे।।
।। देवेन्द्र  कुशवाह।।
दो टूक : मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के काज्ञा खुर्द गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार बच्चे गंभीर रूप झुलस गए 
विस्तार : 
बताया जाता है कि जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के काज्ञा खुर्द गांव से मूर्ति विसर्जन करने के लिए पूरा घाट जा रहे थे अभी कुछ दूर पहुंचे ही थे कि डीजे के ऊपर एक युवक मानस विश्वकर्मा नमक युवक झंडा लहरा रहा था तभी झंडा हाई टेंशन तार से टकरा गया जिससे पूरे डीजे वाहन में करंट आ गया डीजे के आसपास नाच रहे चार बच्चे काज्ञा खुर्द थाना रानीपुर निवासी मयंक पुत्र मोनू 9 वर्ष, अनुज विश्वकर्मा पुत्र प्रदीप विश्वकर्मा 10 वर्ष, दुर्गा राय पुत्र भूपेंद्र राय, 10 वर्ष तथा मानस विश्वकर्मा पुत्र राजू विश्वकर्मा 18 वर्ष हाई टेंशन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है