सोमवार, 4 नवंबर 2024

मऊ :छठ को लेकर तालाबों की सफाई में जुटा नगर पंचायत कोपागंज।।||Mau:Kopaganj Municipal Council busy cleaning ponds for Chhath.|||

शेयर करें:
मऊ :
छठ को लेकर तालाबों की सफाई में जुटा नगर पंचायत कोपागंज।।   
दो टूक : लोक आस्था के महापर्व छठ लेकर नगर पंचायत कोपागंज  प्रशासन ने साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है. इस क्रम में नगर  पंचायत  की ओर से  नगरपंचायत  के सभी तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है।
दिवाली का त्यौहार संपन्न हो गया इसके साथ ही नगरपंचायत  में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. इसको लेकर नगर पंचायत  की ओर से टीम बनाकर शहर की सभी नदियों और तालाबों की सफाई की जा रही है. वहीं, नगर पंचायत  के अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर तालाबों की सफाई कर रहे हैं.
आने वाले दिनों में छठ महापर्व है. जिसको लेकर तालाबों के साफ-सफाई की अभियान को तेज कर दिया गया है. इस सफाई कार्य में  नगरपंचायत अध्यक्ष आमिना सिद्दीका   प्रतिनिधि  अरशद रेयाज  भी अपना योगदान दे रहे है
छठ महपर्व को लेकर साफ-सफाई अभियान जारी।
तालाबों को किया जाएगा अधिशाषी अधिकारी  रोहित कुमार भारती  का कहना है कि  नवरात्रि,  दशहरा,  दिवाली  के बाद तालाबों में गंदगी फैल जाती है. जिसको देखते हुए यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है.  इस कारण सफाई अभियान को तेज कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार छठ महापर्व के पूर्व ही सभी तालाबों को अच्छी तरह से सफाई कर दिया जाएगा. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े