मऊ :
पुलिस ने युवक को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज पुलिस टीम ने बीते सोमवार की रात्रि क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक युवक के अवैध तमंचा और कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के विरुद्घ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
कोपागंज थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह को मुखबिर से सुचना मिली कि एक चोर महुआर कि तरफ से नहर की पटरी पकड कर इन्दारा की तरफ से आ रहा है। मुखबिर की सुचना पर सक्रिय हुई पुलिस पेट्रोल पम्प के बगल से महुआर की तरफ जाने वाली नहर की पटरी पकड कर करीब 50 मी आगे बढ़े और रोड के किनारे स्थित पेड का आड़ लेकर आने वाले चोर का इन्तजार करने लगे ।तभी एक व्यक्ति महुआर की तरफ से पैदल ही आता दिखाई दिया पुलिस द्वारा टार्च के रोशनी से इशारा करके रुकने को कहा गया तो वह व्यक्ति पुलिस को अचानक देख कर घबरा गया। और पिछे मुडकर भागना चाहा कि जिस पर पुलिस ने एक साथ धावा बोलकर पकड लिया गया ।पकड़े गये ब्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सतेन्द्र कुमार पुत्र मुंशीराम निवासी बहतुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया। तलाशी के दौरान पैण्ट के बाये फेटे मे खोसा हुआ एक अदद देशी कट्टा व दाहीने जेब से 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा पहने हुए जैकेट के जेब से 1620 रु0 नगद बरामद हुआ। थाना ध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।