मऊ :
घटिया निर्माण देख ग्रामीणों ने काम रोकवाकर किया विरोध प्रदर्शन।दो टूक : मऊ के कोपागंज क्षेत्र में फोरलेन हुसैनी बस्ती, राजभर चौहान बस्ती में वर्षों पूर्व बनाएं गये खड़ंजा पर इन दिनों आरसीसी सड़क और सड़क के बगल में नाले का निर्माण किए जाने के दौरान घटिया सामग्री उपयोग किए जाने से भड़के ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और निर्माण कार्य रोकवाकर ठेकेदार और नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधान रामकरन चौहान ने आरोप लगाया कि खड़ंजे को उखाड़ कर आरसीसी और सड़क बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रस्तावित है। लेकिन आरसीसी सड़क बनाने से पहले ठेकेदार द्वारा जो सड़क किनारे नाली बनाया जा रहा है वह दोमट ईट तो कही पूराने खड़ंजे के उखड़े ईट को ही लगाया जा रहा है। लाल के बदले सफेद बालू और सीमेट की मात्रा में काफी कम है। उन्होंने कहा कि किसी किमत पर घटिया सामग्री से निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि जबतक जांच नहीं होगी काम नहीं होने दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान दिनेशयादव ,शंकर यादव ,मनीष चौहान,हुसैन आदि मौजूद थे।