मंगलवार, 26 नवंबर 2024

मऊ :समाजसेवी ने गरीबों असहायों को बांटे कम्बल ||Mau:Social worker distributed blankets to the poor and helpless.||

शेयर करें:
मऊ :
समाजसेवी ने गरीबों असहायों को बांटे कम्बल ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज इलाके में अरविंद जायसवाल चेयरमैन नीको ग्रुप इंडस्ट्रीज के जन्मदिन पर कोपागंज प्राचीन गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल ने किया। कम्बल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान संघठन के जिला अध्यक्ष समाजसेवी अजय जायसवाल ने करीब पांच सौ गरीब, असहाय, वृद्धजनों को कम्बल वितरण किया। वितरण के दौरान समाजसेवी अजय जायसवाल ने कहा कि ठंड को देखते हुए गरीबों असहाय वृद्ध के बीच कंबल वितरण करते हुए उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है।कहा गरीबों की सेवा ही एक सच्ची सेवा है। गरीबों के दुख सुख में शामिल होकर मुझे काफी संतोष की अनुभूति होती है। कहा कि ठंड को देखते हुए कम्बल गरीबों और असहायों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में लोगों को तन ढाकने के लिए कम्बल की आवश्यकता होती है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष संस्था के तरफ से कंबल वितरण का आयोजन किया जाता है। लोगों  की  सख्या  ज्यादा  होने कारण कुछ  लोग  खाली हाथ  वापस  हुए ।
 कम्बल वितरण समारोह के अवसर पर डाक्टर  वीरेंद्र   गुप्ता,समाजसेवी सतोष जायसवाल, संजीव गुप्ता, सन्नी वर्मा ,अजय बरनवाल, दीनबंधु गिरी, मनोज निषाद आदि मौजूद थे।