मंगलवार, 26 नवंबर 2024

मऊ :ठेलिया से पत्नी की लाश लेकर घर जा रहे पति की पुलिस बनी मददगार।||Mau:The police helped the husband who was carrying his wife's dead body on a handcart while he was going home.||

शेयर करें:
मऊ :
ठेलिया से पत्नी की लाश लेकर घर जा रहे पति की पुलिस बनी मददगार।।
बलिया से मऊ ठेलिया से लेकर पहुचा पत्नी का शव।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोतवाली घोसी क्षेत्र के दादनपुर गॉव निवासी बिमारी महिला का इलाज के दौरान बलिया के नगरा में अचानक मौत हो गई। आर्थिक तंगी में पत्नी की मौत के बाद उसका पति ने मदद की उम्मीद को लेकर सभ्य समाज मे लोगों से गुहार लगाई लेकिन कोई सहायता नही मिली तो वह अपनी पत्नी के शव को ठेले पर लादकर 50 किमी दूर अपने पैतृक गांव के करीब पहुंचा था। इस बीच इसकी सूचना घोसी पुलिस को मिलेते ही पुलिस ने मानवता दिखाते हुए शव को शववाहिका से भिजवाने के साथ अंतिम संस्कार कराने का पूरा खर्च उठाकर सभ्य समाज के मानवता की मिसाल पेश की।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना घोसी इलाके के दादनपुर अहिरौली गॉव के रहने वाले गुलाबचंद्र मजदूरी कर अपनी बीमार पत्नी चंद्रमी का इलाज करा रहे थे। इसी दौरान लोगों उसे दवा के साथ दुआ और छाड़फूक की सलाह दी। ठीक होने की आस में पत्नी को लेकर बलिया जनपद के नगरा पहुंचा था। लेकिन किस्मत ने उसके साथ धोखा दे दिया और बिमार पत्नी की मौत हो गई। उसके पास रुपये न होने पर उसने पहले लोगों मदद की गुहार लगाई लेकिन नाउम्मीद होने पर हिम्मत दिखाते हुए बीते शनिवार की रात 12 बजे ठेले से अपनी पत्नी के शव को लेकर घोसी के लिए निकल गया। रविवार की सुबह वह 11 बजे जब घोसी क्षेत्र के रघौली के करीब पहुंचा। इसकी सूचना घोसी पुलिस की मिली। पुलिस ने जब वृद्ध गुलाबचंद्र से जानकारी ली तो उन्हें वाकया पता चला और पुलिस ने तुरन्त शव को ठेले से हटवाकर शव वाहन से उसके पैतृक गांव भेजवाने के साथ अंतिम संस्कार के लिए मदद की। 
समाज का विष पति को किया खोखला।
अपनी पत्नी को खो चुके गुलाबचंद्र ने बताया कि उनकी चार संतान है लेकिन वह इस बुढ़ापे में हमसे अलग रहते हैं मजदूरी करके अपना और अपनी पत्नी का भरण पोषण करते हुए बीमार पत्नी का उपचार करा रहा था जब अपनो ने धोखा दिया तो किस्मत ने भी उसके साथ धोखा दे दिया।।
गुलाब चन्द्र ने पुलिस साहब बहुत बहुत धन्यवाद देते भगवान का दर्ज दिया।।