गुरुवार, 21 नवंबर 2024

मऊ :गांजे के दो सौदागर दो किलो अवैध गांजा संग गिरफ्तार।||Mau:Two marijuana dealers arrested with two kilograms of illegal marijuana.||

शेयर करें:
मऊ :
गांजे के दो सौदागर दो किलो अवैध गांजा संग गिरफ्तार।||
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को पड़कर उनके पास से दो किलो 776 ग्राम नाजायज गांजा और कूटरचित नंबर प्लेट लगी एक बाइक  बरामद हुई। जिन्हे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
पुलिस के मुताबिक अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने गुरुवार  को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर धौरहरा बार्डर के पास से मुबारकपुर की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो मो0सा0 मोड़कर भागना चाहे तथा फिसल गये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से 02 किलो 776 ग्राम नाजायज गांजा व कूटरचित नंबर प्लेट लगी एक मो0साईकिल स्प्लेंडर प्रो बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 407/24 धारा 342,345 बीएनएस व 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा उक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।