मऊ :
सामान का दाम पूछने को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट।।
कोपागज पुलिस के तुरंत सक्रिय होने से मामला शांत हुआ।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के चौक पर सामान का दाम पूछने को लेकर मामला गर्म हो गया और देखते ही देखते गाली गलौज के साथ मारपीट हो गयी।चूंकि मामला दो दुकानदारों का होने के कारण चौक पर भगदड़ मच गयी।किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर आए और सभी को खदेड़ कर घर जाने को कहा।
मोहल्ला हूंसापुरा में तूफानी पटवा जूता चप्पल की दुकान करता है।देर शाम लगभग 8.75 वजे वह चौक पर ठेला लगाए मोइजुद्दीन के लड़के नाम अज्ञात से सामान लेने के लिए रेट पूछा।तो उसने कहा कि 70 रुपये किलो है तो पटवा ने कहा कि तुम्हारा बाप रहता तो कम दाम में दे देता।
इसी ओर ठेले वाले के लडके ने अपशब्द कहा।इसी बात को लेकर दोनो तरफ से तू तू मैं मैं होने लगी।और देखते ही देखते गाली गलौज मारपीट इसी बीच ठेले वाले का पिता भी आ गया और आधा दर्जन से उपर की संख्या में दोनों दुकानदारो के लोग हाथ मे लाठी डंडे लेकर ठेले के पास आ गए और मारपीट करने लगे जिसमे पटवा को काफी चोट आयी।चोटिल को पुलिस थाने लेकर गयी वही मामला उच्चाधिकारियों के यहां पहुँचा सीओ घोसी और ट्रेनिग में सीओ जितेंद्र सिंह भी पहुँच गए।उधर भरत मिलाप पर दोनो दुकानदारो के लोग खड़े थे पुलिस ने बड़ी घटना से पूर्व वहां पहुँच मामले को रोक लिया और सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया।