शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

मऊ :छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत,मचा कोहराम।||Mau:Young man dies after drowning in river during Chhath Puja, chaos ensues.||

शेयर करें:
मऊ :
छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत,मचा कोहराम।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज इलाके मे शुक्रवार को करीब छः बजे सुबह छठ पूजा के दौरान पारा गांव निवासी एक युवक की तमसा नदी में डूबने से मौत हो गई। काफी तीन घंटे बाद युवक के शव को गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।  इस घटना को लेकर छठ घाट कोहराम मच गया । युवक की मौत से गांव में छठ पूजा त्योहार की खुशियां गम में बदल गई।                                    तमसा नदी में गांव के अच्छे लाल पुत्र मुन्नू पत्नी और बच्चों के साथ छठ पूजा के लिए गया था। इसी दौरान युवक नहाने के लिए नदी में चला गया। और देखते ही देखते पानी में डूबने लगा। घटना के समय मृतक की पत्नी चार बच्चों के साथ ही घाट पर छठ पूजा कर रही थी । हालांकि स्थानीय युवकों ने डूबे युवक की काफी तलाश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सुचना मिलते ही कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंच गये । किसी तरह गोताखोरों को बुलवाया गया। तब जाकर नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की गई।इसी बीच करीब तीन घंटे बाद युवक का शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला।‌ शव मिलते ही नदी के छठ घाट पर कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी बच्चे के चीख-पुकार सुन वहां पर मौजूद लोगों की आंखें डबडबा गई। सुचना पाकर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।