सोमवार, 11 नवंबर 2024

लखनऊ : PGI क्षेत्र मे किसान के घर पर दबंगों ने बोला धावा मचाया उत्पात।||Lucknow : Bullies attacked a farmer's house in the PGI area and created a ruckus.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र मे किसान के घर पर दबंगों ने बोला धावा मचाया उत्पात।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के धनपाल खेड़ा कल्ली पश्चिम में शनिवार देर शाम आधा दर्जन से अधिक स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने किसान नेता के घर पर धावा बोल दिया। दबंगों ने घर जमकर उत्पात मचाया और घर का गेट तोड़कर अन्दर घुसने की कोशिश असफल होने पर धमकी देते हुए भाग गए। पास मे लगे सीसीटीवी फुटेज मे सारी घटना कैद हो गई। पीडित ने घटना की लिखित शिकायत थाने मे की है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार किसान नेता
उमेश यादव ग्राम धनपालखेड़ा मजरा कल्ली पश्चिम थाना पी०जी०आई० लखनऊ में रहते हैं। स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते रविवार  करीब 10:53 बजे रात में  मुन्ना यादव, अभिषेक शर्मा,  निवासीगण बाबूखेड़ा (तुलसीपति रामखेड़ा) मजरा कल्ली पश्चिम थाना पी०जी०आई०, लखनऊ व पिन्कू यादव, निवासी ग्राम बदनखेड़ा, थाना निगोहाँ जिला लखनऊ, व 3 व्यक्ति नामपता अज्ञात चार पहिया गाडी काली स्कार्पियों जिसका नं0-यूपी32 3076 से प्रार्थी के घर पर लोहे की राड़, देशी तमन्चा, व धारदार हथियारों से लैश होकर उमेश यादव और उसके परिवार की हत्या व लूट करने के इरादे से आये, घर का गेट तोड़कर घर के अन्दर घुसने का प्रयास किया। प्रार्थी घर पर मौजूद नहीं था, घर की औरतों द्वारा शोर मचाया गया तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। सूचना मिलने पर उमेश यादव घर पहुंचे ,और सी०सी०टी०वी० फुटेज देखने पर उक्त लोगों की करतूत की जानकारी हुई। पीड़ित ने पीजीआई पुलिस को नामजद तहरीर दे रखी है आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
नवागत इंस्पेक्टर नही उठाते सीयूजी नम्बर।
क्षेत्र मे घटनाओं की स्पष्ट जानकारी हासिल करने के लिए यदि कोई पत्रकार थाने के सीयूजी नम्बर काल करता है तो नवागत प्रभारी इस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी 
फोन रिसीव नही करते है इसकी बानगी उक्त घटना की जानकारी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस्पेक्टर साहब हम भी आपके क्षेत्र मे रहते है पत्रकार होना कोई अपराध है क्या।।