बुधवार, 27 नवंबर 2024

लखनऊ : PGI क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से किसान की हुई मौत।||Lucknow: A farmer died after being hit by a train in the PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से किसान की हुई मौत।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के विरुरा में मंगलवार दोपहर बाद खेत में काम करने गए 47 साल के संतोष लोधी की रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष लोधी 47 वर्ष पुत्र हरिदयाल लोधी निवासी माधव खेड़ा विरुरा पीजीआई लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं। संतोष लोधी खेती बारी का काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक मृतक किसान संतोष लोधी बीते मंगलवार दोपहर बाद खेत मे काम करने जा रहे थे खेत के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों का कहना था कि मृतक संतोष लोधी 47 मानसिक रूप से कमजोर थे और कान से भी कम सुनाई देता था वह समझ नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।