लखनऊ :
PGI पुलिस ने प्रोफेसर से हुई लूट मामले में दो आरोपी को किया गिरफ्तार।।
◆आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर लगाया फर्जी फंसाने का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर प्रोफेसर के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए माल बरामद किया।
वहीं एक आरोपी की पत्नी ने पुलिस पर फर्जी फंसाने और तीन दिन से हिरासत मे लेकर पीटने का आरोप लगाया है।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र ओमेक्स सिटी के पास बीते दिनों प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल से हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन पुलिस इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद नहीं हुए है। पुलिस ने दर्ज मुकदमें में विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को किसान पथ की सर्विस लेन पर बने बस स्टाप के अन्दर से दो आरोपियों आशीष शर्मा 32 वर्ष, निवासी बरबलियत, थाना सलवन जनपद रायबरेली, विजय सोनी 33 वर्ष, निवासी म०न० 155 महोल्ला केशव नगर,नियर पाल निकुज इण्टर कॉलेज, फैज्जुल्ला गंज, थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है,जिनकी जामा तलाशी से कुल 1430 रुपया व दोनों के स्वयं के फोन बरामद हुए। घटना को स्वीकारते हुए कहा कि,लूटे गए पर्स से पैसे निकाल कर पर्स फेक दिया गया था, और दोनों मोबाइल अज्ञात राहगीरों को बेच दिया था।
यह था मामला -
विजय कुमार शुक्ला, निवासी 35 नैय्यर कॉलोनी जेल रोड गोंडा वर्तमान समय में मौरावां रोड, चतुर्वेदी कुंज, मोहनलालगंज लखनऊ में रहते हुए एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं, जिन्हें आरोपियों द्वारा 21 अक्टूबर को ऑटो रिक्शा में बैठाकर लूट लिया गया था, जिसमें पीड़ित ने 1400 नकद,दो मोबाइल फोन,और बैग में किताबें लूट ली गई थीं।
झूठ बोल रहा था प्रोफेसर -
पकड़े गए आरोपियों के बयान से पता चला कि प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल ने झूठी कहानी रची थी बीते 21 अक्टूबर को वह पीजीआई अस्पताल के बाहर राय बरेली रोड पर बने बस स्टॉप पर नशे में धुत होकर बैठा था आरोपी आशीष जो एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है और पीजीआई परिसर में ड्यूटी करता है वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने कल्ली पश्चिम स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था प्रोफेसर ने उसे आवाज लगाई और उसे साथ ले चलने को कहा था।
आशीष का कहना था कि नशे में धुत प्रोफेसर रास्ते में उसी से गाली गलौज करने लगा था उसके मन में लालच आ गया था तब उसने अपने साथी विजय सोनी को फोन कर बुला लिया था और उनके 2 मोबाइल ,बैग ,पर्स छीन लिया था पर्स में कुल 60 रुपए ही थे और उसे किसान पथ के नीचे राय बरेली रोड पर छोड़कर चले गए थे।
गिरफ्तार आरोपी की पत्नी का आरोप।
गिरफ्तार अमित सोनी की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमारे पति को तीन से गिरफ्तार कर मारपीट के जबरन लुटेरा बनाया है तीन दिन लखनऊ के थानो का चक्कर लगाने पर पता चला कि पीजीआई पुलिस ने पकड़ा है।
सुने आरोपी लुटेरे की पत्नी की बाईट--