लखनऊ :
PGI क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों से उड़ाया लाखों का माल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में बेखौफ चोरो ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पर कर दिया। चोरी की जानकारी होने पर पीडित ने घटना सूचना पुलिस को दी। पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ राज अपने परिवार संग सुकुरपुर रेवतीपुर निलमथा में रहते हैं इनके मुताबिक बीते 13 नवम्बर की रात उनके बंद घर से बदमाशों ने सोने की चेन,बालियां,चांदी की पायल, स्पीकर,आईपैड कैमरा समेत लाखों का माल चोरी कर लिया।
वहीं वृन्दावन सेक्टर 8 सी में रिटायर्ड अफसर बद्री विशाल तिवारी का तीन फ्लोर के मकान में फिनिशिंग का काम चल रहा है। सोमवार सुबह जब उनके मकान में वर्कर काम करने पहुंचे तो टूल किट बिखरे पड़े थे और वायरिंग के लगभग तीन लाख के तार गायब थे। उन्होने सीसीटीवी में चेक किया तो पता चला कि भोर के समय चार बजे के लगभग एक चोर थैले में सामान भरकर छत से कूद कर भाग निकला था।
चोरी के दोनो मामलो मे मिली तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर छानबीन में जुटी है।