आजमगढ़ :
संसाधनों की कमी को पीछे छोड़ सफलता के लिए दृढ़ निश्चय होना जरूरी:SDM
◆अम्बारी स्थित सक्सेज डिजिटल लाइब्रेरी में आयोजित हुआ सेमिनार
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित सक्सेज डिजिटल लाइब्रेरी में सेमिनार का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित होना जरूरी है। इसके लिए समय और पाठ्य सामग्री का चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रतियोगी संसाधनों की कमी का रोना छोड़ लक्ष्य पर केंद्रित रहें। उक्त बातें एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सक्सेज डिजिटल लाइब्रेरीअंबारी में आयोजित सेमिनार के दौरान कहीं। बताया कि हम लोगों के समय में ठंडी के महीने में धान के पुआल के ऊपर बिस्तर लगाकर लालटेन या फिर दवाओं की शीशी की डेबरी जलाकर पढ़ाई की जाती थी। स्वामी विवेकानंद को कौन से संसाधन मिले थे, उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में नाम किया।
इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। बताया कि यूपीएससी के लिए चाहे हिंदी माध्यम हो या फिर अंग्रेजी माध्यम हो, दोनों माध्यम के लिए समान अवसर हैं। सेमिनार में अशोक यादव, श्यामलाल यादव, डॉ अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद यादव, समीक्षा अधिकारी अशोक यादव एवं अभिनव यादव, पंकज मिश्रा, जनमेजय यादव, रवि प्रकाश यादव, ने भी प्रतियोगियों से अपने अनुभव साझा किए। संचालन आयोजक अनिल यादव ने किया।