अम्बेडकर नगर :
आंगनबाड़ी केंद्रों पर SHG नहीं कर पाए ससमय पुष्टाहार का वितरण।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के 2551आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार आपूर्ति समय से नहीं होने से दो लाख आठ हजार छह वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को हर महीने मिलने वाली आहार सामग्री में देरी हो रही है। इस समस्या का समाधान अब नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) के हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है।जिले में 2551 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 437 अकबरपुर, 333 जलालपुर, 212 भीटी, 232 कटेहरी और 258 जहांगीरगंज के केंद्रों को पुष्टाहार आपूर्ति की जिम्मेदारी विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को दी गई थी। इन समूहों में अन्नपूर्णा महिला लघु उद्योग, अमर प्रेरणा लघु उद्योग और संघर्ष महिला प्रेरणा लघु उद्योग शामिल थे। हालांकि, इन संस्थाओं ने समय से आपूर्ति नहीं की, जिससे वितरण में दिक्कतें आ रही थीं।इस समस्या के समाधान के लिए नैफेड को पहले ही एक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिम्मेदारी सौंप दी गई थी, और अब सभी 10 ब्लॉकों में पुष्टाहार वितरण की जिम्मेदारी नैफेड को दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि नवंबर माह के लिए आवंटन जल्द ही शासन से जारी होने की संभावना है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सभी विकासखंडों के लिए नैफेड को आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।